दिल्ली में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए अब पहले से ज्यादा सख्ती की जा रही है. जानकारी मिल रही है जिस वाहन मालिकों के पास पास वैध PUC (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट नहीं है. उनको परिवहन विभाग चालान कर रही है. इसके लिए अब AI की मदद लिए जा रहे है. अगर आप भारी जुर्माना भरने से बचना चाहते है तो आपको PUC अभी अपडेट करवा लेनी चाहिए. क्योकि परिवहन विभाग ने अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.
दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. स्वचालित रूप से चालान काटने का काम शुरू कर दिया गया है. खबर मिल रही है की AI कैमरों की मदद से अब तक कुल 34,163 वाहनों के मालिकों को 10-10 हजार रुपये के ई-चालान कर दिए गए है. ये चालान उन वाहनों के लिए हैं जिनके पास वैध पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं था और सभी ई-चालान आटोमेटिक किये गए है.
बता दें की परिवहन विभाग ने अब तक दिल्ली के 25 पेट्रोल पंपों पर AI based camera लगाये है. यहाँ पर लगे कैमरे में ऐसे सॉफ्टवेयर लगाए हैं जिनकी मदद से बिना पीयूसी सर्टिफिकेट वाले वाहनों को पहचाना जाता है और आटोमेटिक रूप से ई चालान जारी किया जाता है. आपको बता दें की आगे आने वाले दिनों में 100 और पेट्रोल पंपों पर एआई आधारित कैमरे लगाने की योजना है.
यह पहल प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. यदि किसी वाहन का पीयूसी सर्टिफिकेट वैध नहीं होता तो पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाते समय कैमरा वाहन की पहचान कर लेता है और चालान सीधे वाहन मालिक के पास पहुंच जाता है.