दिल्ली से अब 130 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी ट्रेन, दिल्ली-रेवाड़ी ट्रैक नवीनीकरण का काम 100% पूरा
दिल्ली से रेवाड़ी के बीच की यात्रा अब और तेज होने जा रही है. बता दें की साल 2021-22 में इन दोनों स्टेशन के बीच (दिल्ली केंट और रेवाड़ी) पटरी और स्टेशन रेनोवेशन (नवीनीकरण ) का काम शुरू किया गया था. अभी कुछ ही दिन पहले रेलवे ने इस रूट पर ट्रैक नवीनीकरण का काम 100% पूरा कर लिया है. इस नवीनीकरण के बाद अब इस रूट पर ट्रेन की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी.
जानकारी के लिए बता दें की इससे पहले दिल्ली केंट से रेवाड़ी रूट पर 110 किलोमीटर प्रति घंटा अधिकतम ट्रेन की स्पीड थी. लेकिन अब दिल्ली केंट से रेवाड़ी वाले रूट पर 130 की गति से ट्रेन चल पायेगी. बता दें की इस रूट पर दोनों उप और डाउन दिशा वाली ट्रेन की रफ़्तार 110 किलोमीटर/घंटा से बढ़ाकर 130 किलोमीटर/घंटा कर दी गई है.
इस परियोजना के अंतर्गत पहली बार ट्रैक नवीनीकरण के लिए ट्रेन (टीआरटी) मशीन का उपयोग किया गया है. इस रूट पर निम्नलिखित स्टेशन होंगे.
दिल्ली कैंट
गुरुग्राम
पातौदी रोड
रेवाड़ी
दिल्ली से गुरुग्राम , पटौदी रोड और रेवाड़ी जाने वाले अब कम समय में यात्रा कर पाएंगे. टीआरटी द्वारा किया गया यह काम अब 100% पूरा हो चूका है. इस काम को करने में ज्यादा समय इसलिए लगा क्योकि यह काम अधिकांश बार रात को किया जाता था. ताकि रेगुलर ट्रेन को आवाजाही में परेशानी न हो.