दिल्ली और अलीगढ के बिच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक ने शानदार सुविधा पेश की है. बता दे कि अब अपलोगो को स्थानीय ट्रेनों के नियमित विवादों से छुटकारा मिलने वाला है. क्योकी रेलवे अब EMU ट्रेन शुरू कर रही है. वही सप्ताह में सातों दिन चलने वाली इस EMU ट्रेन की शंख्या 04414 है.
साथ ही आपको जानकारी दे दे कि यह EMU लोकल ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से खुलकर पुरे 23 प्रमुख स्टेशन पर ठहरते हुए 2 घंटे 50 मिनट में अलीगढ़ पहुचती है. इसके बाद फिर शाम के 6 बजकर 20 मिनट पर नई दिल्ली से रवाना होती है. और 6 बजकर 24 मिनट पर शिवाजी ब्रिज पहुचती है.
फिर शिवाजी ब्रिज पर 1 मिनट का ब्रेक लेते हुए 6 बजकर 25 मिनट में यह ट्रेन शिवाजी ब्रिज से खुलकर 6 बजकर 28 मिनट में तिलक ब्रिज स्टेशन पर पहुचती है. ऐसे ही 1 मिनट का ब्रेक लेते हुए यह ट्रेन 6 बजकर 34 मिनट पर मंडावली पहुचती है. फिर 1 मिनट का ब्रेक लेते हुए यह ट्रेन 6 बजकर 39 मिनट पर आनंद विहार पहुचती है.
फिर 6 बजकर 40 मिनट पर यह ट्रेन आनंद विहार से खुलकर 6 बजकर 42 मिनट पर चन्देर पहुचती है. ऐसे ही यह ट्रेन शाहिबाबाद, गाजियाबाद, मारीपत, दादरी, बोराकी, अजैबपुर, दनकौर, वैर, चोला, गंग्रौल, सिकंदरपुर , खुर्जा, कमालपुर, दंवर, सोमना, कुलवा, और महरवाल होते हुए 2 घंटे 50 मिनट बाद रात के 9बजकर 10 मिनट पर अलीगढ़ पहुचती है.