दिल्ली से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने वाले वैसे यात्री जिनको रिजर्वेशन में सीट नहीं मिल रही है उनके लिय एक बड़ी खबर आ रही है. अब उन सभी लोगों के लिए एक स्लीपर और जनरल कोच वाली स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. यह ट्रेन खास दिल्ली से गोरखपुर वालों के लिए है. रेलवे के द्वारा चलाई गई इस विशेष ट्रेन चलाई में उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए खाली सीटें मिल सकती हैं. जानकारी के अनुसार विशेष ट्रेन कुल 32 फेरे लगाएगी.
ट्रेन नंबर 04493/04494 दिल्ली जं. – गोरखपुर – दिल्ली जं. स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
इस ट्रेन का नंबर 04493 है. यह उत्तर प्रदेश से गोरखपुर से राजधानी दिल्ली के लिए चलेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से रात 00:15 बजे गोरखपुर जंक्शन से खुलेगी. साथ ही दोपहर बाद 16:30 बजे दिल्ली जं. पहुच जाएगी. इस ट्रेन का परिचालन 1 सितंबर 2024 तक किया जायेगा. यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 04494 डाउन रूट की ट्रेन है. वापसी में यह ट्रेन दिल्ली जं. से गोरखपुर के लिए चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन से से सुबह 05:40 बजे प्रस्थान करेगी और रात 21:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन 31 अगस्त 2024 तक ही किया जायेगा. सप्ताह में यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को चलेगी.
इस स्पेशल ट्रेन में एक भी AC वातानुकूलित कोच नहीं लगाये गए है. यह पूरी ट्रेन जनरल और स्लीपर है. आपको बता दें की पिछले कई दिनों से दिल्ली गोरखपुर रूट पर एक स्पेशल ट्रेन की मांग की जा रही थी. क्योकि इस रूट पर यात्री की संख्या बढ़ गई है. और कई यात्री सीट नहीं मिलने के कारण अपने गंतव्य पर नहीं पहुँच पा रहे थे.
इस ट्रेन के स्टॉपेज निम्नलिखित है:
दिल्ली जंक्शन
गाज़ियाबाद
पिलखुआ
हापुड़
अमरोहा
मुरादाबाद
रामपुर
बरेली
शाहजहाँपुर
हरदोई
बलामऊ
लखनऊ
बाराबंकी
जरवल रोड
गोंडा
मंकीपुर
बस्ती
खलीलाबाद
गोरखपुर