रेलवे ने दिल्ली से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से मुंबई के लिए एक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. इस ट्रेन का नाम निजामुद्दीन छ. शिवाजी महाराज स्पेशल ट्रेन है. यह एक अनारक्षित ट्रेन ट्रेन है. दिल्ली से उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश होते हुए महाराष्ट्र जाने वाले इस ट्रेन में बिना रिजर्वेशन के यात्रा कर सकते है.
आपको बता दें की दिल्ली से खुलने वाली सभी रेगुलर ट्रेन में खाली सीट के लिए रिजर्वेशन की लंबी प्रतीक्षा सूची हो गई है. इस स्थिति में जिन्हें हर हाल में जाना है उनके लिए यह ट्रेन चलाई गई है. यह ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई तक जाएगी. आइये जानते है इस ट्रेन के टाइम टेबल और रूट के बारे में…
सारा विवरण निचे दिया गया है:
Train Number | Train Name | Departure Time | Arrival Time | Route |
---|---|---|---|---|
04074 | निजामुद्दीन छ. शिवाजी महाराज स्पेशल ट्रेन | 12:20 PM | 5:30 PM | हजरत निजामुद्दीन → मथुरा → आगरा छावनी → ग्वालियर → वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) → बीना → इटारसी → खंडवा → भुसावल → मनमाड → नासिक रोड → कल्याण → दादर → छत्रपति शिवाजरी महाराज टर्मिनल मुंबई |