रक्षाबंधन का त्यौहार पास है. ऐसे में अगर आप दिल्ली से मथुरा, भरतपुर, गंगापुर, राजस्थान के कोटा होते हुए उज्जैन और इंदौर जाना चाहते है और आपको टिकट नहीं मिल रही है तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योकि त्योहारों के समय में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे अक्सर विशेष ट्रेनें चलने का फैसला कर लिया है. त्योहारों पर अक्सर कई रूटों पर होने वाली भारी भीड़ के कारण यात्रियों को सफर करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या के समाधान के लिए रेलवे ने इस बार रक्षा बंधन के अवसर पर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
रक्षा बंधन के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कोटा होकर हजरत निजामुद्दीन और इंदौर के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04411/04412 के रूप में संचालित की जाएगी. हजरत निजामुद्दीन- इंदौर स्पेशल ट्रेन निम्नलिखित स्टेशन होते हुए जाएगी:
- इंदौर जंक्शन
- उज्जैन जंक्शन
- नागदा जंक्शन
- शामगढ़
- रामगंज मंडी
- कोटा जंक्शन
- सवाई माधोपुर जंक्शन
- गंगापुर सिटी
- भरतपुर जंक्शन
- मथुरा जंक्शन
- ह निजामुद्दीन जंक्शन
आइये जानते है इस ट्रेन की समय सारणी के बारे में :
गाड़ी संख्या 04411: हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के लिए खुलने का समय 23:15 14-Aug को.
गाड़ी संख्या 04411: इंदौर पहुचने का समय : 13:00 15-Aug को