दिल्ली से राजकोट रूट पर ट्रैक डबलिंग का काम तेजी से चल रहा है. इस ट्रैक डबलिंग प्रक्रिया के तहत नए ट्रैक बिछाए जा रहे हैं. यह इसलिए किया जा रहा है की अब नए ट्रेन जैसे वन्दे भारत , अमृत भारत ट्रेन की स्पीड को बढाया जा सके. ट्रैक डबलिंग से एक बार में ट्रेन दोनों दिशा में जा और आ सकती है. इसके अलावा सभी पुराने ट्रैक की मरम्मत की जा रही है.
दिल्ली से राजकोट रूट के सुरेन्द्रनगर के पास ट्रैक डबलिंग के इस काम के दौरान इस रूट से जाने आने वाली कई रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा. ट्रैक डबलिंग के लिए ट्रेनों की आवाजाही को रोकना आवश्यक होता है. आइये जानते है उस ट्रेन का नाम और नंबर जो ट्रैक डबलिंग के कारण प्रभावित हुई है.
ट्रेन नाम: राजकोट-दिल्ली सराय एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर: 20913
तारीख: 27 जून
यह ट्रेन राजकोट के स्थान पर सुरेन्द्रनगर से रवाना होगी.
ट्रेन नाम: दिल्ली सराय-राजकोट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर: 20914
तारीख: 28 जून
परिवर्तन: दिल्ली सराय से रवाना होगी और वांकानेर तक ही संचालित होगी.
संत्रागाची-आनंद विहार एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर: 22857
यह ट्रेन 10 बजे के बजाए 1 बजे रवाना होगी.