दिल्ली से खुलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में वेटिंग टिकट की समस्या जल्द ही खत्म होने जा रही है. जी हाँ वर्तमान में दिल्ली से खुलने वाली दो ऐसी रूट है जिसमे वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में काफी भीड़ रहती है. कन्फर्म टिकट में काफी मुश्किल होती है. लेकिन अब इस समस्या का समाधान कर लिया गया है. रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या और सीटों की कमी को देखते हुए एक बड़ा बदलाव किया है. बता दें की अब 8 और 16 कोच की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की जगह 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी. 20 कोच होने के कारण सीटों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और वेटिंग लिस्ट में कमी आएगी.
वैसे तो दिल्ली से कुल 11 वन्दे भारत ट्रेन चलती है लेकिन इन रूटों में दो प्रमुख वंदे भारत ट्रेनें, दिल्ली-वाराणसी और दिल्ली-कटरा रूट पर चलती हैं. इन ट्रेनों में अक्सर भारी भीड़ देखने को मिलती है. वेटिंग लिस्ट लम्बी होने के कारण लोगो को सीट नहीं मिल पाती है. लेकिन अब 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें चलाने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इस बदलाव से करीब 25% सीटों की बढ़ोतरी होगी. आइये जानते है की 16 कोच वाली ट्रेन में कितनी सीटें होती है और 20 वाली में कितनी सीट होंगी.
वर्तमान में वंदे भारत ट्रेन में कुल 16 कोच होते हैं.
इनमें से 2 कोच एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार होते हैं.
14 कोच एसी चेयर कार होते हैं.
एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार में कुल 56 सीटें होती हैं.
एसी चेयर कार में कुल 78 सीटें होती हैं.
इन सभी सीटों को मिला कर कुल 1204 सीटें होती हैं.
वर्तमान में 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन में कुल 1204 सीटें होती हैं. लेकिन जब 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन शुरू होगी. तब करीब 300 सीटों का इजाफा होगा. 300 से ज्यादा सीट बढ़ने से अब वेटिंग की समस्या ख़त्म हो जाएगी.