वैसे तो नई दिल्ली से गोरखपुर के लिए कई सारी ट्रेन चलती है. फिर भी इस रूट पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है, दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिए दर्जनों ट्रेन के बाद भी स्पेशल ट्रेन की जरुरत आ पड़ी है. अब पुराणी दिल्ली से भी गोरखपुर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है.
यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. यह ट्रेन पुराणी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सोमवार, बुधवार और शनिवार को संचालित की जाएगी. जानकारी मिली है की इस विशेष ट्रेन की संख्या 04494 है . यह ट्रेन सुबह 06:40 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से गोरखपुर के लिए रवाना होती है.
यात्रा के दौरान ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर 07:28 बजे पहुचती है, उसके बाद 08:11 बजे हापुड़, 09:18 बजे अमरोहा, 10:05 बजे मुरादाबाद, और फिर 11:43 बजे बरेली पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन कई छोटे-छोटे स्टेशनों से होते हुए 15:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से ट्रेन 17:53 बजे बाराबंकी, बस्ती और खलीलाबाद से गुजरते हुए रात 22:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
यह ट्रेन विशेष रूप से स्लीपर कोचों के साथ उपलब्ध की गई है. इस ट्रेन में एक भी AC कोच नहीं लगाये गए है. बता दें की पुरानी दिल्ली से गोरखपुर के बीच इस ट्रेन का कुल 19 छोटे-छोटे स्टेशनों पर ठहराव होगा. वापसी में यह ट्रेन 04493 नंबर से चलती है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रात 12:15 बजे रवाना होती है. अगले दिन 16:30 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुचती है.