दिल्ली से ग्वालियर और खजुराहो की यात्रा अब और भी तेज हो गई है. अब मात्र 3 घंटे में दिल्ली से आगरा होते हुए ग्वालियर का सफ़र पूरा किया जा सकता है. यह ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से मध्य प्रदेश के खजुराहो तक चल रही है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22470/22469 का संचालन शुरू हो गया है. यह ट्रेन भारत की राजधानी नई दिल्ली को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो से जोड़ती है.
यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलती है सोमवार को छोड़कर यह ट्रेन सभी दिन चलती है. हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो तक की यात्रा का समय 8 घंटे 20 मिनट है. इस पुरे यात्रा में 7 स्टॉप्स आते है. ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान करती है और खजुराहो में दोपहर 14:20 बजे पहुंचती है.
आपको बता दें की दिल्ली से ग्वालियर की दूरी मात्र 306 किलोमीटर है. यह वन्दे भारत ट्रेन यह यात्रा केवल 3 घंटे में पूरी कर लेती है. दिल्ली के निजामुद्दीन से 6 बजे खुलने के बाद यह ट्रेन मध्य प्रदेश के ग्वालियर पर 09:10 बजे पहुच जाती है. मात्र 3 घंटे में. ट्रेन की औसत गति 81 किलोमीटर प्रति घंटे होती है. लेकिन इसकी अधिकतम स्वीकृत गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे की है. अभी पटरी और सिग्नल सिस्टम पुराने होने वजह से पूरी गति से इस ट्रेन को नहीं चलाया जाता है.
इस वंदे भारत ट्रेन का मार्ग हजरत निजामुद्दीन, आगरा कैन्ट, ग्वालियर जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, लालितपुर जंक्शन, टीकमगढ़, छतरपुर और खजुराहो जंक्शन से होकर गुजरता है. कुल यात्रा की दूरी 660 किलोमीटर. इस डिस्टेंस को यह ट्रेन 8 घंटे 20 मिनट में पूरा कर लेती है.