राजधानी दिल्ली से राजस्थान की राजधानी जयपुर तक का सफर अब 33 किलोमीटर कम हो जायेगा. क्योकि इस रूट पर एक नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण चल रहा है. बता दें की वर्तमान में बगराना से श्यामसिंहपुरा होते हुए बांदीकुई जयपुर तक जाने में 100 किलोमीटर की यात्रा करनी होती है. लेकिन बगराना से बांदीकुई के श्यामसिंहपुरा तक बन रहे इस एक्सप्रेसवे के कारण लगभग 33 किलोमीटर की बचत हो जायेगा.
यह सफ़र मात्र घंटे भर में पूरा कर लिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार बगराना से बांदीकुई श्यामसिंहपुरा तक 67 किमी का ही सफर करना पड़ेगा होगा. और 33 किलोमीटर का बचत हो जाएगा. फ़िलहाल 7 किलोमीटर का ही काम बचा है. बस कुछ ही दिनों में इसको भी पूरा कर लिया जायेगा.
इस प्रोजेक्ट काफी तेज गति से चलाई जा रही है. इसे केवल 10 महीनों में पूरा कर लिया जायेगा। दिल्ली से जयपुर जाने वाले को लगभग एक घंटे का सफ़र कम करना होगा. इसके साथ ही नायला रोड से आगरा रोड के बीच इस एक्सप्रेस-वे का डामरीकरण का कार्य शुरू हो चुका है.
आइये जानते है इस एक्सप्रेसवे के कुछ मुख्य बातें:
- दिल्ली जयपुर के बीच 33 किमी दूरी घट जाएगी।
- बगराना से दिल्ली तक 3 घंटे में लोग पहुंच सकेंगे।
- नया एक्सप्रेस-वे 10 माह में पूरा हो जाएगा।
- नायला रोड से आगरा रोड के बीच इस एक्सप्रेस-वे का डामरीकरण का कार्य शुरू हो चुका है।
- एक्सप्रेस-वे पर 100 किमी की रफ्तार से दौडेंगे वाहन।
- नए एक्सप्रेस-वे की उंचाई करीब 7 मीटर रखी गई है। ताकि जंगल के जानवर अचानक से रोड पर न आ पाए.