दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत का तोहफा मिला है. दिल्ली से जयपुर जाने के लिए ट्रेन तो फुल हो चुकी है तो अब यात्री बस के तरफ अपना रुख कर रहे है. बस में भीड़ बढती जा रही है .इसी के मद्देनजर स्टेट रोडवेज ने अब इस रूट पर 10 अतिरिक्त रोडवेज बसें चलाई जा रही हैं. अतिरिक्त बस के परिचालन से यात्रियों को यात्रा की सुविधा बढ़ेगी साथ ही बढती भीड़ को कण्ट्रोल करने में भी मदद मिलेगी. इन बसों में खास बात यह है कि इनमें 2×2 एसी बसें भी शामिल की गई हैं. बस में ज्यादा लक्ज़री नहीं है लेकिन AC ऑन रहेगा. जो यात्री को दिल्ली से जयपुर जाना और ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है वो अब इस बस से आरामदायक यात्रा का अनुभव ले सकते हिया.

जयपुर से दिल्ली वाया कोटपूतली की दूरी 289 किलोमीटर है. इस रूट पर किराया किराया 165 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिया जायेगा. सभी 10 बस 2×2 एसी होंगी. अगर हम कुल किराया की बात करे तो 484 कुल किराया होगा दिल्ली से जयपुर के लिए. इन नई बसों के किराये को भी अपेक्षाकृत कम रखा गया है. प्रति किलोमीटर 165 पैसे की दर से किराया तय किया गया है. इसके साथ ही रोडवेज विभाग ने किराया घटाने की भी योजना बनाई है.