दिल्ली से जोधपुर और बीकानेर वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात: राजस्थान के लोगों में खुशी की लहर
राजस्थान को रेलवे के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. आपको बता दें वर्तमान में राजस्थान में कुल 3 वन्दे भारत ट्रेन चल रही है. लेकिन अब जल्दी ही दो और वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की परिचालन शुरू होने वाली है. जानकारी के अनुसार पहली ट्रेन दिल्ली से जोधपुर और दूसरी ट्रेन दिल्ली से बीकानेर के बीच चलाई जाएगी. इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें खबर से राजस्थान के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रही है. इस परिचालन से इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगो का कम से कम 4 से 5 घंटे का समय की बचत हो पायगी. इन ट्रेनों के संचालन से दिल्ली और राजस्थान के दो शहरों जोधपुर और बीकानेर की यात्रा काफी आसान हो जाएगी. आई जानते है इस ट्रेन की डिटेल के बारे में :
दिल्ली से जोधपुर के लिए इसी वर्ष के नवम्बर से परिचालन की घोषणा हुई है. आपको जानकारी हो की दिल्ली से जोधपुर रेल रूट की दुरी लगभग 500 किलोमीटर है जिसको अभी कोई भी ट्रेन 10 से 12 घंटे में सफ़र तय करती है. लेकिन दिल्ली जोधपुर वन्दे भारत के द्वारा यही सफ़र मात्र 6 से 7 घंटे में पूरा होगा और लोगो का लगभग 4 से 5 घंटे का समय बचेगा. यह ट्रेन राजस्थान एक जयपुर होते जाएगी. बता दें की राजस्थान के जयपुर से अभी कुल दो वन्दे भारत ट्रेन संचालित होती है. लेकिन इस ट्रेन के शुरू होते ही जयपुर से गुजरने वाली वन्दे भारत की संख्या 3 हो जाएगी. इस सेमी हाई स्पीड की अधिकतम रफ़्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
दूसरी ट्रेन बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी. यह ट्रेन मात्र 5 घंटे में तेज गति से दिल्ली से बीकानेर तक का सफ़र तय कर लेगी. यह ट्रेन राजस्थान के चूरू और रतनगढ़ के रास्ते से चलेगी. जबकि जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस जयपुर के रास्ते से संचालित होगी. जानकारी हो की अभी दिल्ली से बीकानेर जाने में ट्रेन से करीब 8 घंटे का समय लग जाता है लेकिन इस ट्रेन के सञ्चालन से यही समय घट कर मात्र 4 घंटे का हो जायेगा.
राजस्थान में लगातार नई ट्रेनों का संचालन हो रहा है वर्तमान के कुल तीन ट्रेन चल रही है. जिसे नाम निचे दिए गए है.
जयपुर-उदयपुर-जयपुर वंदे भारत
अजमेर-दिल्ली-अजमेर वंदे भारत (वाया जयपुर)
भगत की कोठी-साबरमती-भगत की कोठी वंदे भारत
उदयपुर-आगरा कैंट-उदयपुर वंदे भारत