दिल्ली और उत्तर प्रदेश में वन्दे भारत ट्रेन का परिचालन तेजी से बढ़ रहा है. अब दिल्ली से उत्तर प्रदेश के झाँसी के लिए भी वन्दे भारत ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से खुलती है . यह ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से झाँसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन, रानी कमलापति (हबीबगंज), ग्वालियर जंक्शन और आगरा कैंट स्टेशन को जोड़ती है.
बता दें की इस वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अधिकतम गति 130 किमी/घंटा रखी गई है. लेकिन अभी पटरी की दुरुस्ता और पुराने सिग्नल सिस्टम के वजह से औसतन यह 94 किमी/घंटा की गति से ही चल पाती है. यह ट्रेन दिन के 2 बज कर 40 मिनट पर निजामुद्दीन से खुलती है और शाम को ठीक 7 बजे झाँसी पहुँच जाती है. दिल्ली से झाँसी की दुरी मात्र 400 किलो मीटर के आसपास है.
यह ट्रेन झाँसी से और भी आगे जाती है. यह वन्दे भारत ट्रेन रानी कमलावती हबीबगंज रात के 10 बजकर 20 मिनट पर पहुच जाती है. इस ट्रेन की कुल यात्रा दूरी 702 किमी है. यह वन्दे भारत ट्रेन कुल 7 घंटे 30 मिनट में यह दुरी तय कर लेती है.
इस वन्दे भारत ट्रेन में 16 कोच लगाये गए है. सभी कोच में चेयर कार के दो क्लास पहला चेयर कार वातानुकूलित और चेयर कार एग्जीक्यूटिव क्लास. इसमें यात्रियों के मनोरंजन के लिए कई सुविधाएँ उपलब्ध हैं. ऑन-बोर्ड वाईफाई, इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक आउटलेट, रीडिंग लाइट, सीट पॉकेट्स, बॉटल होल्डर और ट्रे टेबल जैसी सुविधाएँ यात्रियों को आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करती हैं.
यह ट्रेन सप्ताह में केवल शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों में संचालित होती है. इस ट्रेन का नाम है Rani Kamalapati (Habibganj) – Hazrat Nizamuddin Vande Bharat Express और इस ट्रेन का नंबर है : 20171/20172 .