दिल्ली से देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली – देहरादून एक्सप्रेसवे का काम 90% पूरा हो चूका है. अब बस कुछ ही काम बचे है. फिर इस एक्सप्रेसवे पर एक हफ्ते का ट्रायल रन शुरू होगा. और फिर इस शानदार दिल्ली – देहरादून एक्सप्रेस को सभी जनता के लिए खोल दिया जायेगा.
आपको जानकारी हो की अभी राजधानी दिल्ली से देहरादून जाने में करीब 6 घंटे से अधिक ही लग जाते है. लेकिन जैसे यह एक्सप्रेसवे बनकर तैयार होगा वैसे ही इन दोनों के बिच यात्रा करने का समय घटकर मात्र 2.5 घंटे का हो जायेगा.
NHAI ने इस एक्सप्रेसवे को 15 मई तक पूरा कर लिए जाने का अस्वासन दिया है. आइये जानते है क्या कुछ खास इस इस दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे में:
- यह एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से शुरू होता है और ईपीई क्रॉसिंग तक 31.6 किमी.
- इसमें 18 किमी. तक एलेवेटेड बनाया जा रहा है.
- इस एक्सप्रेसवे में 6 लेन और 6 लेन की सर्विस रोड बनाया गया है.
- इस सेक्शन में 3 एलिवेटेड सेक्शन्स, 4 आरओबी, 62 बस शेल्टर्स, 57 किमी सर्विस रोड बने है.
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर वाहन की स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटे से भी ज्यादा हो सकती है. नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया के अनुसार एक्सप्रेसवे का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और बचे हुए 10 प्रतिशत के पूरे होने की डेडलाइन भी लगभग तय हो गई है जो की 15 मई है.
यह एक्सप्रेसवे कई चरणों में बनाया जा रहा है. आइयें जानते है किस फेज में कहा तक किस इलाकों को शामिल किया गया है.
चरण | किलोमीटर | उप-चरण |
---|---|---|
पहला | बागपत से सहारनपुर तक | – |
बागपत से सहारनपुर तक काम काफी पहले शुरू हो चुका है। | ||
दूसरा | अक्षरधाम से सोनिया विहार तक | – |
अक्षरधाम से सोनिया विहार (यूपी बॉर्डर) तक करीब 14.75 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड होगा, जो गीता कॉलोनी से शास्त्री पार्क, खजूरी खास, यूपी बॉर्डर होते हुए मंडोली तक बनेगा। | ||
तीसरा | सोनिया विहार से ईपीई जंक्शन (खेकड़ा) तक | – |
16.45 किमी. सोनिया विहार से ईपीई जंक्शन बागपत तक बनाया जाएगा, जिसमें कुछ हिस्सा एलेवेटेड होगा। |