दिल्ली से देहरादून जाने वाली एक्सप्रेसवे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम लगभग 90% पूरा हो चूका है. यह पहले फेज जा काम है जो 31 किलोमीटर का है. यह पहले फेज का काम दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से बागपत के खेकड़ा तक का है. ऐसा माना जा रहा है की ये मई महीने में समाप्त कर लिया जायेगा.
NHAI इस दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को जून महीने से चालू कर सकती है. इस एक्सप्रेसवे पर अवागम शुरू होते ही दिल्ली के अक्षरधाम से गाज़ियाबाद और लोनी के लोगो को बागपत जाना आसान हो जायेगा. सबसे पहले इसपर ट्रायल शुरू होगा. सभी टर्म एंड कंडीशन ओके होने के बाद ही यातायात की अनुमति की जाएगी.
इससे यमुनापार और लोनी में जाम कम होगा और देहरादून तक जाने में भी आसानी होगी। इससे समय और इंतजार की कठिनाई भी कम होगी। इस एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल बढ़ने से लोगों का यातायात भी सुगम होगा। क्योकि इस एक्सप्रेसवे का एक जुडाव मेरठ से भी है.
फ़िलहाल दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का काफी दबाब रहता है. लेकिन इस एक्सप्रेसवे के चालू होते ही लगभग 30 हजार वाहन का दबाब कम हो जायेगा. सभी टोल दर निधारित किये जा रहे है. मई में समाप्ति और जून में ट्रायल के बाद वाहन फर्राटा मारती हुई दिल्ली से रवाना होगी.