दिल्ली से पाटलिपुत्र और दरभंगा के लिए विशेष ट्रेन: DBG फेस्टिवल स्पेशल, शेड्यूल और सीट की जानकारी
त्योहारों के मौसम में उत्तर भारत के राज्यों विशेषकर बिहार के यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से पाटलिपुत्र और दरभंगा के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है. आपको जानकारी हो की दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार को जाने वाली सभी रेगुलर ट्रेन में “नो रूम” की स्थिति आ गई है . लाखो संख्या में यात्री है जिन यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रही है. DBG फेस्टिवल स्पेशल इस स्पेशल का ट्रेन नंबर 02262 है. यह ट्रेन केवल बुधवार और रविवार को संचालित होगी. यह नई दिल्ली स्टेशन से मध्यरात्रि 00:20 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर के बाद 16:55 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर पहुंचेगी.
यह ट्रेन दिल्ली से दरभंगा और पाटलिपुत्र तक की यात्रा को सुविधाजनक है. इस ट्रेन में अभी AC 2 टियर में सीट खाली है. जिन यात्री को दूसरी ट्रेन में टिकट नहीं मिल पा रही है उनको इस ट्रेन में एक बार जरुर चेक करनी चाहिए. आइये देखते है इस ट्रेन के सभी स्टॉप और वहां के टाइमिंग के बारे में:
गोविंदपुरी – 06:30
प्रयागराज जं. – 10:30
डीडी उपाध्याय जं. – 13:30
बक्सर – 14:50
आरा जं. – 15:40
दानापुर – 16:15
पटलिपुत्र – 16:55
हाजीपुर जं. – 17:50
मुजफ्फरपुर जं. – 18:45
समस्तीपुर जं. – 19:45
दरभंगा जं. – 21:15