दिल्ली से पानीपत के बीच जो यात्री रेगुलर सफ़र करते है उनके लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक खास लोकल पैसेंजर ट्रेन की सुविधा प्रदान की गई है. इस ट्रेन का नंबर 04964. इस ट्रेन का नाम मेमू स्पेशल ट्रेन है. यह शानदार लोकल ट्रेन लाखों यात्रियों के लिए एक वरदान साबित हो रही है. यह ट्रेन कम समय में अधिक सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करती है. आइए, जानते हैं इसके रूट, शेड्यूल और अन्य खासियतें. यह मेमू स्पेशल ट्रेन पानीपत से सुबह 06:40 बजे चलती है. और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 08:55 बजे पहुंचती है. यह कुल 2 घंटे 15 मिनट का समय लेती है. इस दौरान ट्रेन 18 स्टॉप्स पर रुकती है.
सप्ताह में केवल 5 दिन सेवा
Panipat – New Delhi Ladies Special Memu ट्रेन शनिवार और रविवार को नहीं चलती. यह ट्रेन वीकेंड छोड़ कर सोमवार से शुक्रवार तक चलती है. इस ट्रेन के कुल 18 स्टॉप्स हैं जिनमें प्रमुख स्टेशनों में सोनीपत, नरेला, बादली, और शकूरबस्ती शामिल हैं. प्रत्येक स्टॉप पर 1 मिनट के लिए रूकती है. ट्रेन थोड़े समय के लिए रुकती है. इस ट्रेन में अधिकतर वे लोग यात्रा करते है जो पानीपत से दिल्ली डेली जॉब करने आते है. उनके लिए ही यह ट्रेन चलाई गई है. निचे इस ट्रेन के सभी स्टॉप के नाम दिए गए है.
पानीपत जंक्शन
दीवाना
समलखा
भोदवाल माजरी
गणौर
राजलूगढ़ी
संदल कलान
सोनीपत
हराणा कलान
रथधना
नरेला
होलांबी कलान
खेड़ा कलान
बड़ली
आदर्श नगर दिल्ली
दिल्ली आज़ादपुर
सब्जी मंडी
सदर बाजार
नई दिल्ली