फेस्टिवल सीजन के आने के साथ ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाई हैं. दुर्गा पूजा और दिवाली आने वाली है, ऐसे समय में ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो गया है. इसलिए ही रेलवे ने दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाया है. ये सभी ट्रेने त्यौहार को ध्यान में रख कर चलाई गई है. अक्सर ऐसा देखा जाता है की जैसे ही त्यौहार का सीजन शुरू होता है वैसे ही दिल्ली से उत्तर प्रदेश जाने वालों लोगो के लिए भीड़ बढ़ने लगती है. कई लोगो को सीट नहीं मिल पाती है. लोग खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हो जाते है. तो इसीलिए भारतीय रेलवे ने दिल्ली से उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दी हैं.
यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से खुलकर अलीगढ के रास्ते , टूंडला होते हुए प्रयागराज जाती है. इस रूट पर यात्रा करने वाले को इस ट्रेन में सीट मिल जाएगी. इस ट्रेन का नाम आनंद विहार कामख्या फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन है. इसकी ट्रेन संख्या 02526 है. यह ट्रेन सिर्फ प्रयागराज तक ही नहीं बल्कि कामख्या तक जाती है. दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली यात्री भी इस ट्रेन से सफ़र कर सकते है. आनंद विहार टर्मिनल (ANVT) से कामाख्या (KYQ) के बीच रविवार को चलती है. दिल्ली से प्रयागराज स्लीपर क्लास का किराया 485 रुपया है. इसमें कुल पांच तरह के कोच लगाये गए है: सभी के नाम निचे दिए गए है :
Second Sitting (2S)
Sleeper (SL)
AC 3 Economy (3E)
AC 3 Tier (3A)
AC 2 Tier (2A)
AC First Class (1A
यह ट्रेन शाम 5:20 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करती है. पहला पड़ाव अलीगढ़ जंक्शन (ALJN) है, जहां यह रात 6:55 बजे पहुंचती है और 2 मिनट के लिए रुकती है. इसके बाद यह ट्रेन तुंडला जंक्शन (TDL) रात 8:35 बजे पहुंचती है फिर गोविंदपुरी में यह रात 11:20 बजे पहुंचकर ट्रेन अगले दिन सुबह 2:05 बजे प्रयागराज जंक्शन (PRYJ) पहुंचती है .
वापसी ट्रेन संख्या 02525 कामाख्या से आनंद विहार के लिए है. यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (DDU) पर रात 9:05 बजे पहुंचती है , प्रयागराज जंक्शन (PRYJ) पर रात 11:35 बजे पहुंचती है , गोविंदपुरी (GOY) में सुबह 2:40 बजे और तुंडला जंक्शन (TDL) पर सुबह 5:35 बजे 5 मिनट का ठहराव होता है. अलीगढ़ जंक्शन (ALJN) सुबह 6:28 बजे पहुंचकर 2 मिनट के लिए रुकती है और अंत में यह ट्रेन सुबह 8:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल (ANVT) पहुंचती है.