त्यौहार के इस सीजन में आमतौर पर दिल्ली से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए सभी ट्रेनें भरी रहती हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ हो चुकी है की लोग अब स्टेशन पर जाने से कतराने लगे है. पूरा का पूरा रेलवे प्लेटफार्म यात्रियों से फुल हो चूका है. अब जिनको खाली सीट मिल चुकी है उनको भी अपने सीट तक पहुचने में दिक्कत हो रही है. यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं. इनमें से एक विशेष ट्रेन है MAU FESTIV SPL . इस ट्रेन की संख्या 05302 है. यह ट्रेन आनंद विहार से खुलकर उत्तर प्रदेश के कई रास्ते से होते हुए बरेली , बस्ती के रास्ते होते हुए मऊ तक जाएगी. इस ट्रेन में अभी सीटें खाली हैं.

MAU FESTIV SPL (05302) का शेड्यूल

MAU FESTIV SPL (05302)
सिर्फ शुक्रवार को चलेगी
आनंद विहार से रात 00:25 बजे चलेगी
गोरखपुर जंक्शन: दोपहर 14:55 बजे पहुचेगी

यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से शुरू होती है और उत्तर प्रदेश के कई मुख्य स्टेशनों पर रुकते हुए गोरखपुर जंक्शन तक पहुँचती है. MAU FESTIV SPL (05302) ट्रेन में अभी कई सीटें खाली हैं. त्योहारी सीजन में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा चलाई गई इस तरह की विशेष ट्रेनें यात्रियों को राहत प्रदान करती हैं. इस ट्रेन का पूरा रूट निचे दिया गया है:
आनंद विहार टर्मिनल
गाज़ियाबाद
मुरादाबाद
बरेली
सीतापुर
बुड़हवाल
गोंडा जंक्शन
मनकापुर जंक्शन
बस्ती
खलीलाबाद
गोरखपुर जंक्शन
देवरिया सदर
भटनी जंक्शन
बेल्थरा रोड
मऊ जंक्शन