दोस्तों बिहार और दिल्ली के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए रेलवे ने एक राहत भरी खबर दी है. बता दे कि दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन का परिचालन अब 22 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. आइये जानते है इस स्पेशल ट्रेन के बारे में…
जानकारी के मुताबिक पहले यह स्पेशल ट्रेन केवल 8 सितंबर तक ही चलने वाली थी. लेकिन यात्रियों की बढ़ती भीड़ और कन्फर्म टिकट की समस्या को ध्यान में रखते हुए इसका संचालन बढ़ा दिया गया है. बता दे कि यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से रोजाना सुबह 7 बजे रवाना होती है.
और 10 बजकर 10 मिनट पर मोरादाबाद पहुचती है. फिर 10 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन 10 बजकर 20 मिनट पर मोरादाबाद से खुलकर 3 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ चारबाग पहुचती है. फिर यहाँ 10 मिनट ठहरने के बाद यह ट्रेन 3 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ से रवाना होती है.
और ऐसे ही यह ट्रेन गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतीहारी, पिपरा, चकिया, मेहसी, मोतीपुर होते हुए अगले दिन 4 बजकर 50 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचती है.