दोस्तों बिहार में पर्व-त्योहारों का दौर शुरू होने वाला है. ऐसे में दिल्ली और बिहार के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए रेलवे ने राहत भरी खबर दी है. बता दे कि दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 22 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. वही यह फैसला यात्रियों की बढ़ती मांग और कन्फर्म टिकट की समस्या को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. आपको बता दे कि पहले यह स्पेशल ट्रेन केवल 8 सितंबर तक ही चलने वाली थी. लेकिन अब यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए इसे 22 सितम्बर तक चलाने का निर्णय लिया गया है. आइये जानते है इस स्पेशल ट्रेन के रूट और टाइम टेबल के बारे में…
इस स्पेशल ट्रेन का समय भी बहुत सुविधाजक है. बता दे कि यह स्पेशल ट्रेन रोजाना सुबह 7 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होती है. और 10 बजकर 10 मिनट पर मोरादाबाद पहुचती है. फिर 10 मिनट का ब्रेक लेते हुए यह ट्रेन 10 बजकर 20 मिनट पर मोरादाबाद से रवाना होती है. और 3 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ चारबाग पहुचती है. लखनऊ चारबाग में भी 10 मिनट का ब्रेक लेते हुए यह ट्रेन 3 बजकर 30 मिनट पर पर लखनऊ चारबाग से रवाना होकर शाम के 6 बजे गोंडा पहुचती है.
गोंडा में भी 5 मिनट का ब्रेक लेते हुए यह ट्रेन 7 बजकर 27 मिनट पर बस्ती पहुचती है. बस्ती जंक्शन पर भी 3 मिनट का ब्रेक लेते हुए यह ट्रेन रात के 9 बजे गोरखपुर पहुचती है. गोरखपुर पहुचने के बाद यह स्पेशल ट्रेन 10 मिनट का ब्रेक लेते हुए 9 बजकर 10 मिनट पर रवाना होती है. और रात के 11 बजकर 45 मिनट पर बगहा पहुचती है. यहाँ भी 2 मिनट का ब्रेक लेते हुए यह ट्रेन 11 बजकर 47 मिनट पर खुलकर अगले दिन 12 बजकर 10 मिनट हरिनगर पहुचती है.
हरिनगर जंक्शन पर भी 2 मिनट का ब्रेक लेते हुए यह ट्रेन 12 बजकर 30 मिनट पर नरकटियागंज पहुचती है. फिर नरकटियागंज में भी 5 मिनट का ब्रेक लेते हुए यह ट्रेन 1 बजकर 10 मिनट पर बेतियाह पहुचती है. ऐसे ही यह स्पेशल ट्रेन दो मिनट का ब्रेक लेते हुए सगौली जंक्शन, मोतिहारी, पिपरा, चकिया, मेहसी, मोतीपुर, जंक्शन होते हुए शाम के 4 बजकर 50 मिनट पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुचती है.