पुरे देश के लोग नौकरी के तलाश में दिल्ली आते है. गर्मी के महीने में यह आना-जाना काफी बढ़ गया है. दिल्ली से चलने वाली ज्यादातर रेगुलर ट्रेन में काफी भीड़ रहती है. इसी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने दिल्ली से कई जगह के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में दिल्ली से गुजरात के भुज के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. आइये जानते है इस ट्रेन के रूट और समय सरणी के बारे में :
दिल्ली सराय रोहिल्ला भुज सुपरफास्ट समर विशेष
Train Name: दिल्ली सराय रोहिल्ला भुज सुपरफास्ट समर विशेष अप
ट्रेन नंबर: 09408
किस दिन चलेगी: सोम, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि
टाइम टेबल: दिल्ली सराय रोहिल्ला से भुज तक
Train Name: भुज दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट समर विशेष डाउन
ट्रेन नंबर: 09407
दिन: सोम, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि
टाइम टेबल: भुज से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक
दिल्ली सराय रोहिल्ला भुज सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला से भुज तक का सफर करती है. यह ट्रेन शाम 03:00 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होती है और बीस घंटे और तीस मिनट में यात्रा को पूरा करते हुए सुबह 11:30 बजे भुज पहुंचती है. इस यात्रा में कुल 18 स्टॉप होते हैं. और इसकी औसत गति 56 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस यात्रा की कुल दूरी 1153 किलोमीटर है.