यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से मथुरा होते हुए कोटा के रास्ते इंदौर तक जाने के लिए एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है. अक्सर इस रूट पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी रहती है. टिकट की वेटिंग लिस्ट लम्बी होने के कारण सीट की काफी दिक्कत होती है. लेकिन अब इस रूट पर एक स्पेशल ट्रेन के परिचालन से लाखो यात्रियों को सहूलियत होगी. इस स्पेशल ट्रेन में अभी भी सीट खाली है. इस रूट पर यात्रा करने वाले लोग एक बार मौजूदा स्थिति जरुर चेक करें. इस समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन से दिल्ली से कोटा की यात्रा करने वालों को सीट की कमी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ट्रेन नंबर 09310 INDB SUMMER स्पेशल जो दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से इंदौर जंक्शन के लिए चलती है. यह ट्रेन मात्र साढ़े 6 घंटे में दिल्ली से कोटा पंहुचा देती है. यह स्पेशल ट्रेन मात्र सोमवार और शनिवार को संचालित होती है. इस ट्रेन का महत्वपूर्ण पड़ाव कोटा होगा. इसके बीच में मथुरा जंक्शन पर 10:10 बजे रूकती है, फिर भरतपुर जंक्शन 11:25 बजे, गंगापुर सिटी 12:30 बजे और सवाई माधोपुर स्टेशन पर 1:20 बजे रूकती हुई, राजस्थान के कोटा जंक्शन पर दिन के 2:35 पर पहुच जाती है.
वहीँ दूसरी तरफ वापसी वाली ट्रेन जिसकी संख्या 09309 है. यह ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर से चल कर राजस्थान के कोटा जंक्शन पर रात के 10:10 बजे खुलती है. फिर कोटा से खुलने के बाद यह ट्रेन सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर जंक्शन और मथुरा जंक्शन होती हुई अंत में दिल्ली के NIZAMUDDIN रेलवे स्टेशन पर तडके सुबह 05:00 बजे पहुच जाती है. बता दें की यह वापसी वाली समर स्पेशल ट्रेन सिर्फ शुक्रवार और रविवार को चलाई जाती है.