रेल की यात्रा सुखद करने के लिए रेलवे लगातार प्रयत्नशील रहती है. रेलवे देश में अपनी छवि बदलने जा रही. वन्दे भारत ट्रेन , नमो भारत ट्रेन, अमृत भारत ट्रेन और बुलेट ट्रेन जैसे आधुनिक ट्रेन परियोजना से आने वाले 5-10 वर्षो में रेल यात्रा पूरी तरह से बदल जायेगा. इसके अलावा ट्रेन के इंटीरियर को एयरोप्लेन के इंटीरियर के तरह बनाना और उसमे लक्ज़री सुविधा देना भी यात्री के जर्नी को और आनंदमय बनाता है. ऐसी एक ट्रेन जो दिल्ली से मुंबई के बिच चलती है जिसमे यात्रा करना आपको एक अलग अहसास करवा सकता है.

सबसे खास बात इस ट्रेन की यह है की राजधानी दिल्ली से मुंबई के बीच कुल 1536 किलोमीटर के सफ़र में इस ट्रेन को मात्र 7 स्टॉपेज दिए गए है. यह ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से खुलकर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज रेल टर्मिनस जाती है. इस ट्रेन में सभी कोच LHB लगाये गए है. यह ट्रेन 130 से 145 किमी की रफ़्तार से औसतन चलती है. इस ट्रेन का नंबर भी VVIP है. इस ट्रेन का नंबर 22222 है.

इस ट्रेन में AC 1, AC 2, AC 3 के शानदार लक्ज़री कोच है. फर्स्ट क्लास AC1 में सभी तरह की सुविधा दी गई है. इसमें नहाने के लिए शावर भी दिया गया है. इस ट्रेन से  1536 किलोमीटर  की जर्नी को 17 घंटे में समाप्त किया जा सकता है. आइये जानते है इस ट्रेन में बारे में और डिटेल से :

ट्रेन नंबर: 22222
ट्रेन का नाम: हजरत निजामुद्दीन-सीएसएमटी राजधानी सुपरफास्ट
स्थान: हजरत निजामुद्दीन (NZM), दिल्ली
समय सारणी: निकटतम स्टेशन: हजरत निजामुद्दीन (NZM)
अवधि: 17 घंटे 18 मिनट

स्टॉपेज: आगरा कैंट (AGC)
ग्वालियर (GWL)
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (JHS)
भोपाल (BPL)
जलगांव जंक्शन (JL)
नासिक रोड (NK)
कल्याण (KYN)

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...