दिल्ली से राजस्थान के अलवर के बीच अब यात्रा महज अब कुछ ही घंटों की रह गई है. दिल्ली कैंट से शानदार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई है. हालाँकि इस ट्रेन का किराया दुसरे इंटरसिटी ट्रेन के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है लेकिन इस ट्रेन की यात्रा काफी आराम दायक होती है. यह वन्दे भारत ट्रेन पूरी वातानुकूलित है. और इस ट्रेन की सीटिंग अरेंजमेंट एयरोप्लेन की तरह है.
दिल्ली अलवर वन्दे भारत ट्रेन जिसका नंबर 20978 है. दिल्ली कैंट से अलवर तक की दूरी केवल 2 घंटे में तय करती है. यह वन्दे भारत ट्रेन चंडीगढ़ से अजमेर तक जाती है लेकिन दिल्ली में दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से अलवर की यात्री भी इस ट्रेन का लाभ उठा सकते है. इस ट्रेन की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे है.
दिल्ली कैंट से यह ट्रेन शाम 6:33 बजे प्रस्थान करती है और रास्ते में गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर 6:53 बजे पहुचती है. उसके आगे बढ़ने के बाद रेवाड़ी 7:38 बजे पहुचती है. फिर रेवाड़ी के निकलने के बाद यह वन्दे भारत ट्रेन रात 10:22 बजे राजस्थान के अलवर पहुंचती है. वहां से यह आगे बढ़ते हुए गांधीनगर जयपुर के रास्ते अजमेर जाती है. वहीं वापसी में यह ट्रेन जिसकी ट्रेन नंबर 20977 है. सुबह 9:27 बजे अलवर स्टेशन से चलती है और रेवाड़ी व गुड़गांव होते हुए दिन में 11:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचती है.
यह वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में कुल 6 दिन चलती है. केवल बुधवार को यह ट्रेन नहीं चलाई जाती है. यात्रियों के लिए इस ट्रेन का किराया थोड़ी ज्यादा है. अमूमन लोकल EMU ट्रेन और इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन के मुकाबले इस ट्रेन का किराया ज्यादा है . जिसमें अलवर से दिल्ली तक का सफर मात्र ₹520 में किया जा सकता है।