दिल्ली से हरिद्वार वाले रूट पर अक्सर भारी भीड़ रहती है. लोगो को अक्सर खाली सीट नहीं मिल पाती है. कई बार तो ऐसा होता है की जनरल कोच में लोग खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर होते है. इसी को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से रूड़की होते हुए हरिद्वार के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह समर स्पेशल ट्रेन दिल्ली से हरिद्वार मात्र 6 घंटा 30 मिनट में पंहुचा देती है. जो भी यात्री दिल्ली से रुड़की और हरिद्वार की यात्रा करना चाहते हैं और टिकट तलाश रहे है उनके लिए यह स्पेशल ट्रेन एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आप एक बार जरुर इस ट्रेन में चेक करे. चलिए जानते है इस ट्रेन की समय सारणी के बारे में .

यह स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 09425 है. यह ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और दिल्ली कैंट से खुलती है. आप दोनों में से कही से भी ट्रेन पकड़ सकते है. केवल 6 घंटे 30 मिनट में हरिद्वार पहुंचा देती है. यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ सोमवार और शुक्रवार को चलती है.
गाड़ी संख्या: 09425 (दिल्ली से हरिद्वार)

स्टेशन का नामआगमन समय
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन1:30 PM
गाजियाबाद2:30 PM
मेरठ सिटी3:16 PM
मुजफ्फरनगर4:30 PM
रुड़की जंक्शन5:50 PM
हरिद्वार जंक्शन7:00 PM

वापसी के लिए भी सुविधा दी गई है. ट्रेन संख्या 09426 हरिद्वार जंक्शन से रात 9:45 बजे प्रस्थान करती है और रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी और गाजियाबाद होते हुए सुबह 3:30 बजे पुरानी दिल्ली स्टेशन पहुँचती है. यह ट्रेन भी सप्ताह में केवल दो दिन, मंगलवार और शनिवार को चलती है. अगर आप रुड़की तक यात्रा करना चाहते हैं तो आपको केवल ₹385 का किराया देना होगा.

स्टेशनपहुचती है
हरिद्वार जंक्शन9:45 PM
रुड़की जंक्शन10:10 PM
मुजफ्फरनगर11:00 PM
मेरठ सिटी12:10 AM
गाजियाबाद1:30 AM
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन3:30 AM

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...