नई दिल्ली रेलवे से उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए यात्री को अब यात्रा करने के लिए अब खाली सीट की कोई दिक्कत नहीं होगी. रेलवे के तरफ से जानकारी मिली है की इस रूट पर अब एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. अगर हम रूट की बात करे तो दिल्ली से रुड़की, हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए विशेष ट्रेन शुरू की गई है. इस ट्रेन को खासकर बढ़ती भीड़ को देखते हुए चलाई जा रही है. यह ट्रेन दक्षिण भारत से यात्रियों को लेकर आती है और दिल्ली से होते हुए हरिद्वार व ऋषिकेश तक जाती है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन केवल सोमवार को संचालित होती है. लेकिन दिल्ली में आगमन इस ट्रेन की बुधवार को होती है.
इस स्पेशल ट्रेन का नंबर 07363 है. इस स्पेशल ट्रेन का नाम “UBL YNRK SPL” दिया गया है. यह ट्रेन एसएसएस हुबली जंक्शन कर्णाटक से चलती है और अपनी यात्रा का समापन योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन पर करती है. दिल्ली से चलने के बाद कर्नाटक और देश के कई दक्षिणी क्षेत्रों से होते हुए आगरा, मथुरा, गाजियाबाद और मेरठ होते हुए ऋषिकेश पहुँचती है.
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान का समय: दोपहर 2:40 बजे
हरिद्वार जंक्शन पहुंचने का समय: रात 9:55 बजे
इस विशेष ट्रेन सेवा से दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य शहरों के यात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश तक की यात्रा में सुविधा होगी. दिल्ली के बाद समय सारणी कुछ इस प्रकार है.
H नज़ामुद्दीन (NZM) – 14:30
गाज़ियाबाद (GZB) – 15:40
मेरठ सिटी (MTC) – 16:20
मुज़फ्फरनगर (MOZ) – 17:26
देवबंद (DBD) – 17:46
टापरी (TPZ) – 18:30
रूड़की (RK) – 19:35
हरिद्वार जंक्शन (HW) – 21:55
योग न रिषिकेश (YNRK) – 23:30