देश में जबसे वन्दे भारत ट्रेन चली है तब से सभी देशवासियों के बीच इस शानदार सेमी हाई स्पीड ट्रेन को लेकर काफी उत्साह है. ये तो कुछ भी नहीं था अब शुरू होने वाली है वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन. तब तक तो सिर्फ चेयर कार वाला वन्दे भारत ट्रेन चलाई गई थी लेकिन अब स्लीपर वन्दे भारत के लिए एलान भी कर दिया गया है.
वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन भारत में रेलवे परिवहन के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर जुड़ने जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का परिचालन 15 अगस्त, 2024 से शुरू हो जायेगा. यह ट्रेन देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन होगी. जानकारी यह भी मिल रही है की यह स्लीपर वन्दे भारत ट्रेन सबसे पहले दिल्ली से मुंबई के बीच चलेगी.
इस वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआती गति 130 किमी/घंटा होगी. इस गति को धीरे-धीरे बढाया जायेगा. इसके बाद ट्रेन की गति को धीरे-धीरे बढ़ाकर 160 किमी/घंटा और फिर 220 किमी/घंटा तक किया जाएगा.
दिल्ली से मुंबई के बीच चलने वाली वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन का अभी समय सारणी और ट्रेन का नंबर लांच नहीं किया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है की इस ट्रेन का इंटीरियर अल्ट्रा मॉडर्न टाइप का होगा. BEML इस ट्रेन के कोच का निर्माण कर रही है. यह ट्रेन दिल्ली से गुजरात होते हुए मुंबई जाएगी.
इस शानदार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे. इनमें से 10 कोच तृतीय श्रेणी वातानुकूलित (3 – AC) के लिए रिजर्वेशन के लिए होंगे. उसके बाद 4 कोच AC-2 के होंगे. और 1 कोच फर्स्ट क्लास का होगा.