अब जैसे जैसे रक्षा बंधन नजदीक आ रही है वैसे वैसे सभी दिल्ली से उत्तर प्रदेश जाने वाले ट्रेन में फिर से भीड़ बढती जा रही है. कई लोग जो दिल्ली से वाराणसी जाना चाहते है उनको अब कन्फर्म सीट मिलने में दिक्कत हो रही है. उनके लिए रेलवे ने दिल्ली से वाराणसी के बीच एक विशेष ट्रेन की शुरुआत की है. यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है जो लंबे समय से उत्तर प्रदेश के वाराणसी यात्रा की योजना बना रहे थे लेकिन सीट उपलब्ध न होने के कारण परेशान थे.
आपको बता दें की 04016 नंबर की नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात के 11 बजे खुलेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह में 10:25 पर वाराणसी पहुच जाएगी. वहीँ डाउन रूट की ट्रेन जिसकी संख्या 04015 है वो वाराणसी से दोपहर 12 खुलेगी और अगले दिन 10:35 पर नई दिल्ली पहुच जाएगी.
04016- 04015 नंबर की नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन : ट्रेन का स्टॉपेज प्रमुख जगह पर होगा : जैसे
गाजियाबाद,
टुंडला,
कानपुर सेंट्रल,
प्रयागराज
ज्ञानपुर रोड स्टेशनों