दिल्ली से अब एक दर्जन से ज्यादा वन्दे भारत ट्रेन की शुरुआत हो रही है. धीरे धीरे अब दिल्ली से सभी शहरों में सेमी हाई स्पीड वन्दे भारत ट्रेन के परिचालन की कवायद तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में अब दिल्ली से विशाखापट्नम के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा कर दी गई है. जहाँ वर्तमान में दिल्ली से विशाखापत्तनम पहुचने में लगभग 30 घंटे का समय लगता है वहीँ इस रूट पर वन्दे भारत के परिचालन से यही समय घटकर 15 घंटे हो जायेगा. यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए एक बेहतरीन तोहफा होगा जो दिल्ली से विशाखापत्तनम जाने के लिए रेगुलर ट्रेन का इस्तेमाल करते है. लेकिन वन्दे भारत ट्रेन से इस दूरी को कम समय में तय किया जा सकेगा.

वैसे तो अभी इस ट्रेन की समय सारणी या फिर रूट की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन इस वन्दे भारत एक्सप्रेस दिल्ली और विशाखापट्नम के बीच अनुमानित प्रमुख स्टेशनों की सूचि कुछ इस प्रकार होगी की. यह ट्रेन दिल्ली से चलने के बाद अगला स्टॉप आगरा, झांसी, भोपाल, नागपुर, वारंगल और फिर आखिरी में विशाखापट्नम पहुचेगी.
दिल्ली से विशाखापट्नम तक की वंदे भारत एक्सप्रेस कई प्रमुख शहरों और स्टेशन :
नई दिल्ली
आगरा
झांसी
भोपाल
नागपुर
वारंगल
विशाखापट्नम

यह वन्दे भारत ट्रेन की रफ्तार अधिकतम 160 किमी प्रति घंटा होगी. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और अनुमान यह लगाया जा रहा है की इस ट्रेन को केवल रविवार को इसका रखरखाव किया जाएगा. सभी कोच वातानुकूलित हैं . सभी यात्रियों को बेहतर आरामदायक यात्रा का अनुभव देंगे.