Delhi to Mussoorie Trip plan
Delhi to Mussoorie Trip plan

अब घर से निकलो मेरे दोस्तों और कहीं बाहर जाकर घूम आओं. क्योकि आज हम आपके लिए लेकर आये है दिल्ली एनसीआर से सटे कुछ ऐसे बजट ट्रिप के बारे में जो काफी सस्ता और नजदीक भी है. आप इस ट्रिप को अपने वीकेंड में भी कर सकते है. यह एक ठंडा जगह है. और दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है. तो इन जगहों पर जा कर आपको राहत जरुर मेलेगी.

इस शनिवार और रविवार के लिए यह एक बेहतर छुट्टी वाला दिन रहेगा. यह काफी किफायती है मजेदार भी होगा. इस ट्रिप को करने में आपको सिर्फ 2000 हजार रुपया का ही खर्च आएगा. यहाँ हम आपके लिए कुछ आपके ट्रिप को कुछ ऐसे प्लान कर रहे जहाँ आप जरुर जाना चाहोगे.

सबसे पहले नैनीताल  से शुरू करते है. जी हाँ दोस्तों नैनीताल  की ट्रिप में 2000 में किया जा सकता है. आइये इसे पूरी तरह से प्लान आउट करे.

दिन/समयक्रियाखर्च
दिन 1, रात 10:00दिल्ली से रानीखेत एक्सप्रेस पकड़ कर निकल जायेकिराया 200 रुपये
दिन 1इस ट्रेन से काठगोदाम तक यात्रा करें
काठगोदाम से नैनीताल के लिए बस पकड़ ले100 किराया होगा
फिर ठहरने की जगह (हाॅस्टल/होटल/होम स्टे)200-500 रुपये
भोजन बजट में करें
दिन 2 नैनीताल में घूमने का खर्च300 रुपये या फिर जितना आप खर्च कर सके
दिन 3वापसी का सफरकुल 2000 रुपया के आसपास खर्च होने

इसी तरह मसूरी का सफ़र देखते है

दिन/समयक्रिया
दिन 1दिल्ली से मसूरी के लिए बस लें
ट्रेन से देहरादून तक यात्रा (जनरल डिब्बे में)150 रुपये
देहरादून से मसूरी के लिए बस का चयन करें50 रुपये
ठहरने की जगह (धर्मशाला/होम स्टे)200 रुपये
खानाबजट में
मसूरी में घूमने के लिए स्कूटी किराए पर लें300 रुपये

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...