दिल्ली से हरियाणा के प्रमुख शहरों सोनीपत, पानीपत और करनाल के बीच यात्रा करना अब पहले से और भी ज्यादा आसान हो गया है. बता दे कि हाल ही में इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन ने हजारों यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बना दिया है. आइये जानते है इस एक्सप्रेस ट्रेन की रूट के बारे में…
बता दे कि गाड़ी संख्या 12459 नई दिल्ली से चलकर सोनीपत, पानीपत, करनाल होते हुए अमृतसर तक जाती है. यह ट्रेन नई दिल्ली से दिन के 1 बजकर 50 मिनट पर प्रस्थान करती है. और लगभग 2 बजकर 30 मिनट पर सोनीपत पहुँचती है. इसके बाद यह ट्रेन 2 मिनट का ब्रेक लेते हुए 3 बजे पानीपत पहुचती है.
पानीपत जंक्शन पर भी 2 मिनट का ब्रेक लेते हुए यह ट्रेन 3 बजकर 2 मिनट पर खुलती है. और 3 बजकर 24 मिनट पर करनाल पहुंचती है. ऐसे ही यह ट्रेन दो मिनट का ब्रेक लेते हुए कुरुक्षेत्र, अम्बाला केंट, अम्बाला सिटी, राजपुरा, सिरहिंद, लुधियाना, फिल्लौर, फगवारा, जलंधर, बेअस, जंक्शन होते हुए रात के 10 बजकर 25 मिनट पर यह एक्सप्रेस ट्रेन अमृतसर पहुचेगी.
इस ट्रेन से सफर करने वालों के लिए किराया भी काफी सस्ता है. दिल्ली से करनाल तक का किराया मात्र 90 रुपये रखा गया है. वापसी यात्रा के दौरान यह ट्रेन अमृतसर से सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर खुलती है. और करनाल में 11 बजकर 44 मिनट पर पहुँचती है. वही पानीपत और सोनीपत होते हुए यह ट्रेन दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली वापस आ जाती है.