दिल्ली-हरियाणा और पंजाब को जोड़ने वाला 113 किमी लंबा एक्सप्रेसवे तैयार
दिल्ली एनसीआर को अब जल्दी ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. आपको बता दें की दिल्ली हरियाणा पंजाब और जम्मू को जोड़ने वाली शानदार एक्सप्रेसवे दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा का निर्माण लगभग पूरा हो चूका है. लेटेस्ट जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेसवे का हरियाणा से पंजाब बॉर्डर तक का 113 किलोमीटर का सेक्शन अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है. ऐसा माना जा रहा है की अब इस हिस्से जो जल्दी ही लोगो के लिए खोल दिया जायेगा. जैसे ही इस एक्सप्रेसवे को खोला जायेगा इस एक्सप्रेसवे के जरिए अब हरियाणा के अंदरूनी राज्य में आवागमन काफी आसान हो जायेगा.
यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से शुरू होकर हरियाणा के कई महत्वपूर्ण शहरों से गुजरता है और पंजाब बॉर्डर तक पहुंचता है. इस 113 किमी हिस्से का निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है. वहां से आगे यह एक्सप्रेसवे पंजाब के कई शहरों से होते हुए जम्मू के कटरा तक जाती है . जगहों से यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा उनके नाम निचे दिए गए है: सोनीपत
लहकन माजरा
गोहाना
रोहतक
हसनगढ़
सांपला-खरखौदा
झज्जर
जसौर खीरी
जींद
असंध
कैथल
नरवाना
पात्राण
आपको बता दें की यह दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का पूरा रूट कुल 669 किलोमीटर लंबा है. इससे अब दिल्ली एनसीआर से कटरा जाना आसान हो जायेगा. वर्तमान में इस रूट पर यात्रा करने में कुल 12 से 15 घंटे का समय लग जाता है लेकिन इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से चालू होने से यही सफ़र मात्र 6 घंटे में पूरा हो सकेगा. इसका निर्माण कई चरणों में किया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे के जरिए हरियाणा के लोगों के लिए दिल्ली और पंजाब के विभिन्न हिस्सों तक पहुँच आसान और तीव्र हो गई है.