नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बढती भीड़ को देखते हुए दिल्ली में अभी कई रेलवे स्टेशन की जरुरत है. वर्तमान में दिल्ली एनसीआर में कुल 5 रेलवे स्टेशन कार्यरत है. जिसमे नई दिल्ली स्टेशन सबसे प्रमुख है. उसके बाद निजामुद्दीन स्टेशन , आनंद विहार रेलवे स्टेशन , गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और बिजवासन रेलवे स्टेशन शामिल है. अब दिल्ली में एक और अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन के री डेवेलोप करने की खबर सामने आ रही है. यह रेलवे स्टेशन दिल्ली के दक्षिण में स्थित है. इस रेलवे स्टेशन का नाम दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन है. खबर है की दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन को अब 335 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जायेगा. ऐसा माना जा रहा है की इस दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से एयरपोर्ट की तरह ही उन्नत सुविधाओं से लैस बनाया जायेगा.

दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन और बिजवासन रेलवे के डेवलपमेंट के बाद दक्षिणी दिल्ली के यात्रियों को ट्रेन के लिए सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ही निर्भर नहीं रहना होगा. इस नए स्टेशन के निर्माण के बाद यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से पडोसी राज्य हरियाणा और राजस्थान के लिए ट्रेनें संचालित होंगी. जो यात्री राजस्थान जाना चाहते है वे दिल्ली कैंट से ट्रेन पकड़ सकेंगे. आपको बता दें की दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर अभी सुविधाओ की कमी के कारण कई प्रमुख ट्रेनों का रुकावट नहीं है. दिल्ली कैंट से सिर्फ कुछ ही ट्रेन चलती है जिसमे वन्दे भारत ट्रेन ट्रेन प्रमुख है.

अभी कुछ ही दिन पहले दिल्ली में बिजवासन रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट की खबर आई थी. और अब दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का काम शुरू होने की खबर आई है. इससे यह पता चलता है की दिल्ली में रेलवे यातायात को अब काफी सुविधा जनक बनाया जायेगा. आपको बता दें की दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के रि डेवलपमेंट का कार्य अगले 30 महीनों में पूरा होने की योजना है. इसे खासतौर पर यात्रियों की आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जा रहा है. स्टेशन पर मल्टीस्टोरी पार्किंग सुविधा भी होगी और यात्रियों के लिए एंट्री और एग्जिट के रास्ते अलग-अलग होंगे.

यहाँ पर मिलने वाले सुविधा की पूरी लिस्ट निचे है:
सस्ते टिकट
मल्टीस्टोरी पार्किंग
एंट्री और एग्जिट के अलग रास्ते
एयरपोर्ट जैसा डिजाईन.
मल्टीलेवल पार्किंग
40 मीटर का कॉनकोर्स
विशाल वेटिंग हाल
फूड कोर्ट
रेलवे स्टेशन, मेट्रो और बस स्टैंड का लिंक