दिल्ली AIIMS में प्रतिदिन 13 से 15 हजार मरीज इलाज करवाने के लिए देश के विभिन्न भागों से पहुचते है. लगभग रात के 2 बजे से ही OPD रजिस्ट्रेशन के लिए लोग लाइन में लग जाते है. रात से ही लम्बी कतार लग जाती है. सुबह 8 बजे से OPD का पंजीकरण शुरू होता. इतने देर तक लोगो के पास ठहरने का कोई उत्तम व्यस्था नहीं होती है. लेकिन अब इसके लिए दिल्ली AIIMS में नया वेटिंग हॉल बनाया जा रहा है.
इस नए दिल्ली AIIMS वेटिंग हाल के लिए लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है इस वेटिंग हॉल को इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. इस वेटिंग हॉल के निर्माण में कुल 16 करोड़ रुपये का खर्च होगा.
दिल्ली के AIIMS (आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) में इलाज करवाने वालों के लिए यह एक ख़ुशी की खबर है. लोग अब रात को OPD के लिए कतार में खड़े होकर वेटिंग हॉल में इंतजार कर सकेंगे. ऐसा माना जा रहा है की छह महीने में इसको पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा. इस नए वेटिंग हॉल के बनने से उन्हें अब इस भीड़ की परेशानी से छुटकारा मिलेगा
दिल्ली AIIMS में बाहर से इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए नया वेटिंग हॉल एक बड़ी सुविधा साबित होगा. जिससे उन्हें इलाज के लिए पहुंचने में आसानी होगी और उन्हें आरामदायक माहौल में इलाज का आनंद लेने का मौका मिलेगा।