दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (दिल्ली AIIMS) पुरे देश के लगो इलाज के लिए आते है. ऐसे में कई बार लोग पहली बार दिल्ली आते है. तो उन्हें ज्यादा पता नही होता है की कहाँ रुकना है और क्या करना है. वे सभी मरीज से साथ कही भी आश्रा ले लेते है. कभी सड़क के किनारे तो कभी किसी फ्लाईओवर के निचे तो कभी अंडरपास में. काफी दिक्कतों का सामना करना होता है. लेकिन दिल्ली AIIMS की अथॉरिटी ने इस समस्या के लिए अब समाधान निकाल लिया है.
दिल्ली AIIMS में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. अब उन्हें सड़क के किनारे या अस्पताल के आसपास इधर-उधर सोने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एम्स प्रशासन ने एयरपोर्ट जैसे शानदार वेटिंग लाउंज बनाने का निर्णय लिया है. ये वेटिंग लाउंज एम्स के विभिन्न हिस्सों, विभागों और आइसीयू के सामने बनाए जाएंगे.
दिल्ली AIIMS में बनाए जा रहे इस नए वेटिंग लाउंज की क्षमता 500 से 600 लोगों के ठहरने की होगी. यहां मरीजों और उनके परिजनों को बैठने और सोने की सुविधाएं. इसके अलावा इस शानदार वेटिंग हाल में पीने के पानी की वेंडिंग मशीनें लगी होंगी. अक्सर पानी पिने केलिए लोगो को बाहर जाना होता है. पंखे, शौचालय आदि जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
ये वेटिंग हॉल राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी से लेकर आईसीयू, कमेटी हॉल और विभिन्न डिपार्टमेंट के आसपास बनाए जा रहे हैं. एम्स प्रशासन का यह प्रयास मरीजों के अलावा उनके परिजनों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा.