दिल्ली NCR: बारिश का दौर जारी, अगले 24 घंटे में फिर से भारी बारिश का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में ठंड और बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुरे दिल्ली एनसीआर में बीते सप्ताह हुई बारिश ने ठण्ड को और अधिक बढ़ा दिया है. लेकिन अभी बारिश के दिन गए नहीं है ऐसा हम इसलिए कह रहे है की मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में जोरदार बारिश की संभावना जताई है. अगर दिल्ली एनसीआर में फिर से बारिश होती है तो बारिश और घने कोहरे के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी.
लगातार हो रही बारिश से ठिठुरन और कनकनी बढ़ गई है. सुबह के वक्त खासकर भोर में कोहरे ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को ढक लिया है. तापमान के बात करे तो दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. हवा में नमी की मात्र इतना अधिक है की बहुत कनकनी महसूस हो रही है. इसके साथ ही नमी का स्तर 98% तक पहुंच गया है. अगले 24 घंटे में बारिश की सम्भावना जताई गई है. ऐसा अनुमान है की बारिश शाम को शुरू हो सकती है. बीच बीच में धुप खिली रहेगी.
सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की चादर देखने को मिली. कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट ऑपरेशंस पर भी असर पड़ा है. IMD के अनुसार दिल्ली का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरा लेकिन बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी निचे जा सकता है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. दिल्ली के पडोसी राज्य हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब , राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तापमान सामान्य से 3°C से 5°C ऊपर रहने की संभावना है.
दोपहर तक दक्षिण दिशा से 6-8 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है. उधर पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश और जम्मू में बीते रात जम कर बर्फ बारी हुई. जिसका असर दिल्ली एनसीआर में भी देखने को मिल रहा है.