दिल्ली NCR के गुरुग्राम में 28 स्टेशन का शानदार मेट्रो कॉरिडोर
दिल्ली शहर और एनसीआर के सभी शहर में मेट्रो अब लोगो के जीवन के अहम् हिस्सा बन चूका है. दिल्ली में फेज 4 का निर्माण चल रहा है. इस फेज 4 में कई कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. वहीँ नॉएडा और गुरुग्राम में कई कॉरिडोर पर काम तेज गति से चल रहा है. आपको बता दें की फिर से गुरुग्राम वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिल गई है. जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में 36 किलोमीटर लंबा शानदार मेट्रो कॉरिडोर के लिए सभी कार्य तेजीसे आगे बढाया जा रहा है. इस कॉरिडोर में 28 स्टेशनों बनाये जायेंगे. यह परियोजना गुरुग्राम सेक्टर 56 से पंचगांव तक मेट्रो सेवा उपलब्ध कराने की सोच पर आधारित है.
वर्तमान में दिल्ली एनसीआर में निम्नलिखित मेट्रो कॉरिडोर चालू है
गुरुग्राम में मेट्रो कॉरिडोर:
मेट्रो कॉरिडोर – सेक्टर 56 से ह्यूडा सिटी सेंटर (Yellow Line)
ह्यूडा सिटी सेंटर से इफ्को चौक (Yellow Line Extension)
सेक्टर 55-56 से MG रोड (Rapid Metro)
सेक्टर 56 से सेक्टर 57 (Rapid Metro Extension)
दिल्ली में मेट्रो कॉरिडोर:
लाल लाइन (Red Line) – सिविल लाइन्स से शाहदरा तक
नीली लाइन (Blue Line) – द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर/आक्समिन
पीली लाइन (Yellow Line) – समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर (गुरुग्राम तक)
हरित रेखा (Green Line) – नेहरू प्लेस से कश्मीरी गेट तक
नारंगी लाइन (Orange Line) – इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से द्वारका सेक्टर 21 तक
बैंगनी लाइन (Purple Line) – कश्मीरी गेट से मयूर विहार फेज 1 तक
हैज़ल लाइन (Pink Line) – कश्मीरी गेट से शिव विहार तक
आसमान-आधारित लाइन (Aqua Line) – सिकंदरपुर से सेक्टर 21 (गुरुग्राम)
गुरुग्राम में बनने वाला यह नया मेट्रो कॉरिडोर गुरुग्राम सेक्टर 56 से शुरू होकर पंचगांव तक जाएगा. इसमें कुल 28 स्टेशन होंगे. हालाँकि अभी मेट्रो स्टेशन कहाँ पर बनेंगे इस बात पर कोई निर्णय सामने नहीं आया है. सबसे खास बात यह है की इस मेट्रो लाइन को गुरुग्राम के शानदार रैपिड मेट्रो के साथ जोड़ा जाएगा. इस कनेक्टिविटी से सभी लोग काफी खुश है.
गुरुग्राम की सड़कों पर अक्सर भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. सभी सड़क पर 24 घंटे भीड़ रहती है. लेकिन जैसे जैसे मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है वैसे ही सभी लोग मेट्रो से सफ़र करेंगे और रोड पर जाम कम लगेगी. इस परियोजना पर राइट्स लिमिटेड तेजी से काम कर रही है. योजना की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. मेट्रो लाइन बिछाने का काम जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.