दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए लाल बत्ती फ्री करना बहुत जरुरी है. अक्सर सिग्नल पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. लेकिन अब दिल्ली में लाल बत्ती फ्री करने की दिशा में कई नए-नए फ्लाईओवर बनवाए जा रहे है. इसी कड़ी में अब एक और फ्लाईओवर ओवर बनकर तैयार हो चूका है. इस नए फ्लाईओवर के निर्माण के साथ ही आनंद विहार बस अड्डे से अप्सरा बॉर्डर और गाज़ीपुर रोड तक की यात्रा में अब कोई लाल बत्ती नहीं होगी. इस रोड पर अक्सर जाम की समस्या थी.
जानकारी के अनुसार आनंद विहार बस अड्डे से -अप्सरा बॉर्डर वाली फ्लाईओवर अब कुछ ही दिनों में चालू कर दी जाएगी. इस फ्लाईओवर के बनने से विवेक विहार और सूर्य नगर क्रॉसिंग पर मौजूद लाल बत्तियां भी अब बंद कर दी जाएंगी. इसका मतलब है कि अब अप्सरा बॉर्डर से एनएच-24 पर स्थित गाज़ीपुर चौक तक का 5.5 किलोमीटर लंबा हिस्सा पूरी तरह से सिग्नल फ्री हो गया है. यह नई सुविधा दिल्लीवासियों के लिए ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगी.
हालांकि, अभी इस फ्लाईओवर के बीचोबीच दो पेड़ मौजूद हैं. ये दोनों पेड़ काफी बड़े हो चुके है. तो अभी इन दोनों पेड़ो को हटाया नहीं गया है. जिनके कारण आवाजाही में थोड़ी बाधा आ रही है. लेकिन इसके बावजूद ट्रायल रन शुरू हो चुका है और रोज़ाना कुछ घंटों के लिए इस फ्लाईओवर को खोला जा रहा है. फिलहाल फ्लाईओवर पर पेंटिंग का काम भी जारी है और इसके पूरा होते ही यह फ्लाईओवर पूरी तरह से चालू हो जाएगा.
आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक वाली इस फ्लाईओवर ओवर को अक्टूबर महीने में चालू कर दिया जायेगा. जिन दो पेड़ के वजह से समस्या आ रही है उनको हटाने की अनुमति अभी नहीं मिली है. जैसे ही सारा काम ख़त्म होता इस फ्लाईओवर को चालू कर दिया जायेगा.