राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR में इन दिनों सर्दी अपना जौहर पूरी तरह से दिखा रही है. सुबह के वक्त तो ठंडी हवाओं और घने कोहरे ने मौसम को और कठोर बना दिया है. सबसे खास तो भोर के वक्त दिल्ली एनसीआर का तापमान गिर कर 5 डिग्री से भी निचे चला जा रहा है. आगामी दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. आने वाले एक दो दिन दिल्ली , नॉएडा, गुरुग्राम, और गाजियाबाद में धुप निकल सकती है. लेकिन शनिवार और रविवार को फिर से मौसम करवट लेगी और तेज हवा के साथ बारिश की सम्भावना बन सकती है. अगर दिल्ली एनसीआर में बारिश होती है तो ठण्ड का परकोप और बढ़ सकती है.
दिल्ली एनसीआर में ठंड का असर लगातार बना हुआ है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. अगर हम अधिकतम तापमान की बात करे तो दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आज सुबह दिल्ली और NCR में घने कोहरे की चादर देखने को मिली. कोहरे के साथ-साथ आर्द्रता 84% तक पहुंच गई है. वहीं 11 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली हवा ने ठण्ड को और बढ़ा दिया है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ ठंडी हवाएं और घने बादल ठंड को और बढ़ा सकते हैं. हालांकि बारिश के बाद धूप खिलने की उम्मीद है.
IMD से मिली जानकारी की बात करे तो दिली एनसीआर में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. ठंडी हवाएं कोहरा दिल्ली-NCR में अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा. आइये जानते है दिल्ली एनसीआर के कुछ प्रमुख नगरों के तापमान के बारे में :
दिल्ली (Delhi)
न्यूनतम तापमान: 5°C से 8°C
ग़ज़ियाबाद (Ghaziabad)
न्यूनतम तापमान: 6°C से 9°C
नोएडा (Noida)
न्यूनतम तापमान: 5°C से 8°C
फरीदाबाद (Faridabad)
न्यूनतम तापमान: 6°C से 9°C
गुरुग्राम (Gurugram)
न्यूनतम तापमान: 6°C से 9°C