दिल्ली NCR: ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म करने के लिए नई फ्लाईओवर योजना, लाखों लोगों को राहत
दिल्ली और एनसीआर के सभी क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समयसा अब एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. कई तरह के देवेलोप्मेंट प्रोजेक्ट चलने के बाद भी ट्रैफिक जाम ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जगह जगह फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है. पूरी दिल्ली एनसीआर में मेट्रो चल रही है फिर भी सडकों पर ट्रैफिक जाम ख़त्म नहीं हो रहा है. दिल्ली में बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए नई योजनाओं पर काम शुरू हो चुका है. मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन से हौजरानी तक फ्लाईओवर के निर्माण की योजना ने लोगों को राहत की उम्मीद दी है. इस फ्लाईओवर के बनने से इस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम से जूझने वाले लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
साकेत स्थित मैक्स सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के बाहर पंडित त्रिलोक चंद शर्मा मार्ग पर रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या होती है. इस जगह पर हमेशा ट्रैफिक जाम रहती है. पीक ऑवर में घंटों का जाम मिलता है. कई लोगो को चालान का सामना भी करना होता है. वर्तमान में पीडब्ल्यूडी द्वारा इस सड़क को चौड़ा करने का काम पहले से चल रहा है. अब इस मार्ग पर फ्लाईओवर बनाने पर भी विचार किया जा रहा है. यह फ्लाईओवर मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर हौजरानी को पार करते हुए रेड लाइट से आगे तक बनेगा. नई फ्लाईओवर योजना से मालवीय नगर, हौजरानी, और साकेत जैसे क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोग लाभान्वित होंगे. जिन जगह पर सबसे ज्यादा सहूलियत होगी उनके नाम निचे दिए गए है.
मालवीय नगर,
साकेत मेट्रो,
चिराग दिल्ली,
ग्रेटर कैलाश,
खानपुर,
लड़ो सराय,
क़ुतुब मीनार,
हौज़ खास,
महारुली,
तुगलकाबाद,