दिल्ली एनसीआर के नागरिकों को अब फरीदाबाद से नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए ज्यादा घूम घाम कर जाने की जरुरत नहीं होगी. रिपोर्ट मिल रही है की दिल्ली एनसीआर के दुसरे शानदार एयरपोर्ट नॉएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए एक सीधी सड़क बनाने की योजना तैयार की गई है. दरअसल वर्तमान की सड़कें काफी जर्जर हो चुकी है. वहां पर भारी वाहनों को आवाजाही में काफी दिक्कत का सामना करना होता है. आइये जानते है किन किन जगह को इस सड़क को फायेदा होगा.

मोहना पुल (Mohna Bridge)
यमुना नदी (Yamuna River)
फरीदाबाद (Faridabad)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
मोहना गांव (Mohna Village)
बागपुर गांव (Bagpur Village)
सोलडा (Solda)
भोलडा (Bholda)
शेखपुर गांव (Shekhpur Village)
फरेदा गांव (Freda Village)
जेवर (Jewar)
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway)
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida International Airport)

इस योजना के तहत नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मोहना पुल और उससे जुड़ी सड़क को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है. जानकारी के अनुसार इस रोड पर कुल लंबाई लगभग 2.90 किलोमीटर को फिर से दुरुस्त करने की योजना है. इसमें निम्नलिखित बिंदु शामिल है.
मोहना पुल का सुधार
सड़क निर्माण और मरम्मत
इस क्षेत्र की सड़कें फिलहाल जर्जर हालत में हैं. यहाँ से गुजरने वाले सभी यात्रियों को काफी असुविधा होती है. जल्दी ही पुल के आस-पास की सड़कों को भी बेहतर बनाया जाएगा.