दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो नेटवर्क का लगातार विस्तार हो रहा है. अब तो दिल्ली मेट्रो एनसीआर के रीजन से निकल कर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के सुदूरवर्ती इलाकों में अपना पाव पसार रहा है. दिल्ली एनसीआर के बल्लभगढ़ तक तो मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम चल ही रहा था अब इस दिशा में एक नई कड़ी भी जुड़ गई है. आपको बता दें की इसी कड़ी में बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो चलाने की योजना को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. इस अपडेट के अनुसार यह मेट्रो कॉरिडोर कुल 24 किलोमीटर लंबे रूट पर होगा. इस रूट पर कुल 10 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. लंबे समय से मेट्रो विस्तार की मांग कर रहे बल्लभगढ़ और पलवल के निवासियों के लिए यह खबर किसी बड़ी राहत से कम नहीं है.
खबर के अनुसार इस बल्लभगढ़ से पलवल वाली कॉरिडोर की इस मेट्रो रूट की खास बात यह है कि पूरा रूट एलिवेटेड होगा. इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का काम शुरू किया जा रहा है. वर्तमान में अनुमानित रूट और रूपये के आकलन कुछ इस तरह दिया गया है की. इस परियोजना की अनुमानित लागत 4320 करोड़ रुपये है. साथ ही यह भी जान लें की अगले 6 महीने में DPR को अंतिम रूप देकर टेबल पर रखा जाएगा. DPR के तैयार होने के बाद ही मेट्रो स्टेशन की सटीक लोकेशन और रूट को सुनिश्चित किया जाएगा.
बल्लभगढ़ से पलवल के बीच मेट्रो शुरू होने से इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी. बल्लभगढ़ और पलवल में काफी सारे उद्योग है. इस दृष्टि से सभी को यातायात में काफी सहुलियत होगी. खासतौर से कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे और हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर से इस मेट्रो को जोड़ने की योजना है. आइये जानते है इसका रूट और मेट्रो स्टेशन कैसे होंगे.
बल्लभगढ़
सेक्टर 58-59
सीकरी
सोफ्ता
पृथला
बघौला
आल्हापुर
पलवल