दिल्ली एनसीआर के नोएडा में यातायात को सुगमबनाने के उद्देश्य से फिर से नए प्रोजेक्ट को शुरू किया जा रहा है. खबर के मुताबिक यह प्रोजेक्ट नॉएडा में कुल 6 सड़क को मॉडल सड़क के रूप में विकसित करने की बात कही गई है. जानकारी के अनुसार इस पुरे प्रोजेक्ट पर 100 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे. आपको बता दें की 100 करोड़ रुपये की लागत से 6 प्रमुख सड़कों को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा. नोएडा प्राधिकरण ने इन सड़कों को मॉडल रोड बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इस परियोजना का लक्ष्य इन सड़कों को उच्च गुणवत्ता, आधुनिक सुविधाओं और बेहतर यातायात नियंत्रण से लैस करना है.

चलिए इस खबर पर थोडा और प्रकाश डालते है. दिल्ली एनसीआर के नोएडा की कुल 6 सड़कों को अगले छह महीनों में मॉडल रोड के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें उच्च गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जाएगा. सड़कें चौड़ी होगी , फूटपाथ का निर्माण होगा. आधुनिक लाइट और CCTV कैमरा लगाया जायेगा. ट्रैफिक का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके इसके लिए पुक्ता इंतजाम किया जायेगा.

जिन रूट पर काम होना है उनके नाम निचे दिए गए है:
दिल्ली बॉर्डर से स्टेडियम क्रॉसिंग तक की रोड (मॉडल)
जोनल रोड नंबर -8
सेक्टर-16 से सेक्टर-3 लेबर चौक तक
सेक्टर-6 व 8 के बीच वसुंधरा इंक्लेव की ओर जाने वाला मार्ग
उद्योग मार्ग
डीएससी रोड
बॉटेनिकल गार्डन से अट्टा पीर तक
सेक्टर-16 से सेक्टर-15 तक
एसईजेड से कुलेसरा बार्डर तक

मोडल सडक की प्रमुख विशेषताएँ

अत्याधुनिक डिजाइन
स्मार्ट ट्रैफिक लाइट्स
पैदल यात्रियों के लिए सुविधाएँ
वृक्षारोपण और हरियाली