दिल्ली: वर्क फ्रॉम होम और बच्चों की घर से ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारी शुरू
दिल्ली एनसीआर में तो अब साँस लेना मुश्किल होता जा रहा है. जी हाँ दोस्तों दिल्ली में प्रदुषण का सूचकांक 350 के पार चला गया है. इसी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण एक बार फिर से स्कूलों के बंद होने की संभावना जताई जा रही है. सिर्फ इतना ही नहीं प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम और बच्चों की घर से ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारी शुरू कर दी है. आपको बता दें की आने वाले दिनों में ग्रैप 4 लागु कर दिया जायेगा. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 के पार पहुंच गया है. यह प्रदुषण का स्तर स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है.
दरअसल प्रति वर्ष ऐसा होता है की जैसे जैसे दिल्ली , नॉएडा , गुरुग्राम और गाजियाबाद में सर्दी आती है वैसे वैसे दिल्ली एनसीआर में प्रदुषण बढ़ने लगता है. इस प्रदुषण के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण वाहनों से निकलने वाला धुआं, उद्योगों से उत्सर्जित हानिकारक गैसें और पराली जलाने जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं. इस साल भी दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में तेजी से गिरावट आ रही है.इस वर्ष भी वैसा ही हो रहा है जैसा पिछले वर्ष हुआ था.
दिल्ली एनसीआर के लिए आपको बता दें की यहाँ यदि एक्यूआई 450 के पार पहुंच जाता है तो GRAP 4 लागू कर दिया जाएगा. इसके तहत स्कूलों को बंद करना होगा. बच्चो को ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी. इसके अलावा कॉर्पोरेट लोगो को वर्क फ्रॉम होम को अनिवार्य कर दिया जायेगा. साथ ही सभी कंस्ट्रक्शन और निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा.