hy5h5h6hyu6

आज हम आपको ऐसे देवरानी जेठानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमे देवरानी का नाम नमिता शरण और जेठानी का नाम शालिनी श्रीवास्तव इन्होंने एक साथ यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की और दोनों ने एक साथ एग्जाम क्लियर कर लिया देवरानी को यूपी पुलिस में डीएसपी का पद मिला और जेठानी को प्रिंसिपल बना दी गई.

image 11
Image Credit – Instagram

शालिनी और नमिता दोनों ही सिकंदरपुर क्षेत्र के बनहरा में रहने वाले डॉक्टर ओम प्रकाश सिन्हा की बहूये है शालिनी की शादी साल 2011ई में हुई थी उस समय भी व प्राइमरी स्कूल के टीचर थी शालिनी ने शादी के बाद भी पढ़ाई नहीं त्यागी और फिर मेहनत करने लगी और सफलता भी हासिल की एवं नमिता की शादी साल 2014 में हुई थी नमिता भी उस समय गोरखपुर बैंक में पीओ के पद पर भी कार्य करती थी अनीता ने शादी के बाद भी पढ़ाई नहीं त्यागी और फिर मेहनत करने लगी.

image 12
Image Credit – Instagram

कभी-कभी देवरानी और जेठानी के झगड़ों की खबरें टीवी पर देखते ही होंगे लेकिन आज के हम इस खबर में जिस परिवार के देवरानी और जेठानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक ही साथ देश के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी की तैयारी करने लगे और सफल भी हुए शालिनी ने शादी के पहले 10 साल से स्कूल में पढ़ा रही थी उन्होंने कहा है कि मै प्रिंसिपल बनने के बाद मैं बेटियों की बधाई पर विशेष ध्यान देंगे और बालिकाओं की अच्छी शिक्षा पर प्रयास जारी रखेंगे.

image 14
Image Credit – Instagram

देवरानी और जेठानी की यह एक अनोखी कहानी यूपी के बलिया जिले की है उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीएससी की सबसे कठिन परीक्षा 2018 की परीक्षा पास की इनमें से जेठानी शालिनी श्रीवास्तव का चयन प्राचार्य पद के लिए और देवरानी नमिता शरण का चयन डीएसपी पद के लिए किया है.

image 17
Image Credit – Instagram

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...