दिल्ली के सरिता विहार फ्लाईओवर पर मेंटेनेंस का काम एक मई से शुरू हो रहा है. सरिता विहार फ्लाईओवर पर कुल 60 दिनों तक मरम्मत का चलेगा. जिसके कारण दो महीने तक यहाँ पर ट्रैफिक डायवर्सन और जाम की समस्या होगी. आश्रम से बदरपुर के बीच आने-जाने वाले यात्रियों को अगले दो महीने तक दिक्कत होगी.
बता दें की पिछले वर्ष ही PWD के इस फ्लाईओवर के मरम्मत करने की बात उठी थी. लेकिन अब जाकर काम शुरू होने वाली है. ट्रैफिक पुलिस ने पीक ऑवर में सरिता विहार से गुजरने वाले यात्रिओं को सलाह दी है की वो आसपास के वैकल्पिक रास्ते का उपयोग करे. जो भी ट्रैफिक डायवर्सन किये जायेंगे वह बोर्ड या साईंन लगाये जायेंगे. ये मेंटेनेंस का कम कुल दो फेज में होगा. आइये जानते है किस फेज में कितना काम होगा.
फेज | तारीख | रूट |
---|---|---|
पहला | 1 मई – 31 मई | आश्रम से बदरपुर |
दूसरा | 1 जून – 30 जून | बदरपुर से आश्रम |
आपको बता दें की मरम्मत के वक्त दिल्ली के सरिता विहार फ्लाईओवर को पूरी तरह से बंद नहीं किया जायेगा. जब एक लेन का काम होगा तो दूसरी लेन को खुला रखा जायेगा. ताकि लोगो को ज्यादा परिशानी उठाना न पड़े. सबसे ज्यादा मुस्किल अपोलो हॉस्पिटल वालों को होगी. लेकिन इसके पहले ही ट्रैफिक प्रबंधन की योजना बना दी गई है, जिससे कि यातायात को हानि न हो।