नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प: दुबई के जैसा चमकता स्टेशन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को आधुनिक विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम अब रेलवे उठाने जा रहा है. आपको बता दें की पिछले कई वर्षो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रि-डेवलपमेंट बात योजना बनाई जा रही है. अब दिल्ली रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट के कवायद तेज कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक टेंडर प्रक्रिया की तारीख भी तय कर दी गई है. अब यह स्टेशन दुबई के प्रमुख स्टेशनों की तरह चमकदार और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. जानकारी के अनुसार स्टेशन रि डेवलपमेंट के लिए कुल 2469 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. इस बजट में पुरे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का काया कल्प कर दिया जायेगा. लेटेस्ट खबर के मुताबकि स्टेशन के पुनर्विकास का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है. रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई है.

आपको बात दें की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हर दिन लगभग 300 से अधिक ट्रेनों का संचालन करता है. यह रेलवे स्टेशन देश की सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशन है. साथ ही यह रेलवे स्टेशन देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली स्टेशन भी है. यहाँ से करीब 6 लाख यात्री यहां से सफर करते हैं. इस संख्या को देखते हुए स्टेशन के विकास की अत्यधिक आवश्यकता महसूस की जा रही थी. पुराना वाला स्टेशन काफी जर्जर हो चूका है. यहाँ पर अब नए स्टेशन की जरुँत महसूस हो रही है. नया स्टेशन यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा और इसकी डिजाइन भी विश्वस्तरीय होगी.

आधुनिक डिजाइन और सौर ऊर्जा का उपयोग

स्टेशन के पुनर्विकास में आधुनिक डिजाइन का विशेष ध्यान रखा गया है. सौर ऊर्जा का उपयोग करके स्टेशन को ऊर्जा-संवेदनशील बनाया जाएगा. पुनर्विकास के दौरान स्टेशन के कुछ हिस्सों को अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है ताकि निर्माण कार्य आसानी से हो सके. ऐसा भी हो सकता है की पुनर्विकास के दौरान कुछ ट्रेन को नई दिल्ली से हटा कर आनंद विहार या फिर किसी दुसरे स्टेशन पर कुछ समय के लिए स्थानान्तरण कर दिया जाये. कुछ प्लेटफार्म को तत्काल के लिए बंद भी किया जा सकता है. निचे दिए गए है नए रेलवे स्टेशन के सभी विशेषता:

लीनियर स्टेशन भवन – दो स्टेशन भवनों का निर्माण
एयर-कॉन्कोर्स – आगमन और प्रस्थान प्लाजा
वेटिंग एरिया – यात्रियों के लिए विश्राम क्षेत्र
लिफ्ट और एस्केलेटर – सुविधाजनक आवाजाही के लिए
रिटेल एरिया – खरीदारी की सुविधा
एलिवेटेड और ग्राउंड रोड नेटवर्क – निर्बाध कनेक्टिविटी
पार्सल एरिया – पार्सल के लिए विशेष क्षेत्र
पार्सल टनल – पार्सल के आने-जाने के लिए दो टनल
पार्किंग और सर्कुलेटिंग एरिया – पार्किंग सुविधा के साथ
टिकट खरीदने की सुविधा – बिना पैसे के भी टिकट उपलब्ध
आधुनिक डिजाइन – ग्रीन बिल्डिंग मानक
सौर ऊर्जा – ऊर्जा दक्षता के लिए
सुरक्षा उपाय – सीसीटीवी कैमरे और एक्सेस कंट्रोल सिस्टम