नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह से बदलने वाला है. देश में शुरू की गई अमृत भारत योजना के तहत दिल्ली के कई रेलवे स्टेशन को री डेवेलोप किया जायेगा. आपको बता दें की इस अमृत भारत परियोजना के तहत स्टेशन को एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए इस शानदार प्रोजेक्ट पर लगभग 2469 करोड़ रुपये का खर्च आएगा . इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों जैसे सफ़दरजंग, बिजवासन, दिल्ली कैंट और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन को भी इस योजना में शामिल किया गया है.
कई नई सुविधाएं दी जाएगी
अब री डेवलपमेंट का काम शुरू होने वाला है. ऐसा माना जा रहा है की अगले वर्ष इसी वक्त तक री-डेवलपमेंट के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा आकर्षक लुक मिल जायेगा. प्लेटफॉर्म्स को वातानुकूलित (एसी) बनाया जाएगा. इसके अलावा, स्टेशन पर ऑटोमेटिक एंट्री गेट्स लगाए जाएंगे. एक्सेस कंट्रोल सिस्टम की भी सुविधा होगी . कुछ और भी सुविधा निम्नलिखित है.
रूफ प्लाजा
इंटर-मोडल कनेक्टिविटी
ट्रांसपोर्ट हब
बच्चों का खेलने का स्थान
कियोस्क
लिफ्ट
वेटिंग रूम
फूड कोर्ट
शॉपिंग मॉल
पर्यावरण अनुकूलता
दिव्यांग अनुकूलता
आपको बता दें की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 300 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है. अगर हम नार्मल दिन की बात करे तो लगभग 6 लाख यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ते है. इस परियोजना के अंतर्गत न केवल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बल्कि पूरे देशभर में कुल 1275 रेलवे स्टेशनों का री-डेवलपमेंट किया जा रहा है. इन सभी स्टेशनों के नवीनीकरण पर कुल 24,470 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख स्टेशनों को भी इस योजना में शामिल किया गया है.